Gaya

Nov 27 2023, 09:49

विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं लेखक प्रेम रावत ने बनाया एक और नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक ही संबोधन में की सबसे बड़ी सभा

गया : भारत को प्रेम रावत ने जीवन के मूल्य की समझ अपने आप को जानना पर लोगों को संबोधित किया। जिसमें 375,603 दर्शकों के लिए एक ही स्थान पर एक संबोधन में सबसे बड़ी भागीदारी के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। प्रेम रावत ने बोधगया के औरा गांव में अन्नपूर्णा राइस मिल के पास राज विद्या केंद्र द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी सभा में लोगों को संबोधित करने के लिए गया, भारत की यात्रा की।

उन्होंने एक घंटे से भी ज्यादा समय का ये सम्बोधन दिया। इस व्याख्यान में गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों, मीडिया, छात्रों और जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों ने भाग लिया, जो 26 तारीख की सुबह से ही आना शुरू हो गए थे। प्रेम के रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक स्वप्निल डंगरिकार व प्रवीण पटेल और विषय वस्तु विशेषज्ञ की उपस्थिति में मंच पर स्वीकार किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम ने इसे "एक ही संबोधन में सबसे बड़ी उपस्थिति" के रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया। इसने आधिकारिक तौर पर भारत के बिहार के गया शहर में 375, 603 लोगों द्वारा सुनने का एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने 'आज हम जिस दुनिया में रहते हैं उसमें अपने आप को जानने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य चीज़ से अधिक अपने आप को जानने को महत्व देते हुए कहा था अपने आप को जानो'। उन्होंने आगे कहा कि अज्ञानता भ्रम पैदा करती है, जबकि ज्ञान संतोष और संतुष्टि की भावना को पैदा करता है। अपने आप को समझने के पीछे एक और प्रमुख उद्देश्य यह है कि जीवन में हमारा नियंत्रण केवल अपने आप पर होता है और यही हमारे जीवन में हमारी खुशी और शांति को निर्धारित करता है। इसलिए, जीवन यात्रा में अपने आप को जानना हमें ड्राइवर की सीट पर रखता है"।

प्रेम ने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम ईश्वर में विश्वास करते हैं या नहीं, हर विचार, अवधारणा और विश्वास से परे, हमारे पास यह जीवन है, हम देखने योग्य ब्रह्मांड को देख सकते हैं और यह सृष्टि स्पष्ट है। प्रकृति में एक ही शक्ति ने सब कुछ बनाया है और यही शक्ति इस सृष्टि को चला रही है। हम इसके विशाल आकार को नहीं जान सकते, लेकिन अगर हम अपने आप को जान लेते हैं, जो इस सृष्टि का ही एक हिस्सा है, तो यह उस अनंत को समझने के बराबर है"। उन्होंने एक उदाहरण दिया कि, “अगर हम समुद्र का स्वाद चखना चाहते हैं, तो हम उसका पूरा पानी नहीं पी सकते हैं, लेकिन एक बूंद का स्वाद लेना उतना ही प्रामाणिक है जितना कि पूरे समुद्र का स्वाद लेना। हम उस अनंत शक्ति की वह बूंद हैं जिसने सब कुछ बनाया और बनाए रखा है, इसलिए इसे जानना और समझना सर्वोच्च ज्ञान है"। उल्लेखनीय रूप से, ऐसे गहन संदेश से वहां उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए थे और ऐसा लगा जैसे गया शहर एक अलौकिक शांति के साथ जीवंत हो गया है। गया एक ऐसा शहर जो पवित्र नदी "फल्गु" के किनारे स्थित है और इसका वर्णन रामायण और महाभारत के हिंदू महाकाव्यों में भी किया गया है। बोधगया वह स्थान भी है जहां भगवान बुद्ध को प्रसिद्ध "पीपल" वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। गया से कुछ मील की दूरी पर नालंदा विश्वविद्यालय है, जिसे दुनिया का पहला आवासीय विश्वविद्यालय माना जाता है, जो 1,500 साल पहले बना था, और प्राचीन काल में सीखने का एक बड़ा केंद्र था; और वहीं पास में राजगीर वह स्थान है जहाँ ऐसा माना जाता है कि भगवान बुद्ध ने अपने व्याख्यान दिए थे।

प्रेम रावत का एक परिचय

प्रेम रावत एक विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद, बेस्टसेलर लेखक, मानवतावाद और अब दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के धारक हैं, जो विश्व भर के श्रोताओं को वास्तव में अपने आप से जुड़ने और संतुष्टि का जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेम रावत ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए आशा और शांति का व्यावहारिक संदेश लाने के अपने अथक प्रयासों से लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। उनके समबोधन और संदेश उनके छह दशकों से अधिक समय में किए गए 5,500 से अधिक कार्यक्रम में प्राप्त उनके गहन व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित हैं। एक विलक्षण बालक, 70 के दशक के एक किशोर आइकन से लेकर विश्व शांति दूत तक, प्रेम ने लाखों लोगों के लिए असाधारण स्पष्टता, प्रेरणा और गहन जीवन शिक्षा प्रदान की है। अब संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित, द प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक, प्रेम जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ काम करते हैं, और उन्हें यह सिखाते हैं कि अपने भीतर स्थित अच्छाई के स्रोत का अनुभव कैसे करें। उनका वैश्विक प्रयास 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए आशा, खुशी और शांति का व्यावहारिक संदेश लाता है। उनका पीस एजुकेशन प्रोग्राम, प्रेम के संबोधनों पर आधारित एक थीम आधारित सॉफ्ट स्किल्स वेलबीइंग प्रोग्राम है, जिसका उपयोग विश्व स्तर पर 1,000 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में किया जाता है, जिसमें अब तक 365,000 से अधिक लोग भाग ले चुके हैं। इसका उपयोग दुनिया भर में 775 से अधिक जेलों में किया जाता है, जिससे दोबारा अपराध में कमी करने में मदद मिलती है और 80 देशों में इसका उपयोग किया जाता है तथा 40 भाषाओं में इसका अनुवाद किया जाता है। प्रेम रावत फाउंडेशन का नवीनतम "शांति शिक्षा कार्यक्रम ईडीयू" विशेष रूप से शिक्षकों और शिक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है, और उन्होंने हाल ही में 1 नवंबर, 2023 को दुबई जीईएसएस में अपना संदेश प्रस्तुत किया। जीईएसएस दुनिया भर के 40 से अधिक देशों के 350 से अधिक शैक्षिक ब्रांडों और विशेषज्ञों की मेजबानी करता है। वह उस प्रेम रावत फाउंडेशन के संस्थापक हैं जो शांति शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन करता है, जो जेलों में युद्ध से क्षतिग्रस्त देशों में; 80 से अधिक देशों में रिटायर्ड सैनिक केंद्रों और अस्पतालों में चलाया जाता है। विश्व भर में एक हजार से अधिक स्कूलों और विश्वविद्यालयों में अपनाया गया यह कार्यक्रम जीवन के सभी क्षेत्रों तक पहुंच गया है, जिसमें समाज और संघर्ष से पीड़ित होने वाले लोग भी शामिल हैं, और यह प्रतिभागियों को वास्तविक व्यक्तिगत शांति का अनुभव करने के लिए प्रेरित करता है। प्रेम रावत जिस शांति की बात करते हैं, उसे अनुभव करने का एक व्यावहारिक तरीका पेश करते हैं। वह अपनी पुस्तकों, प्रशिक्षणों, वेब सामग्रियों, मीडिया साक्षात्कारों और सबसे बढ़कर अपने लाइव कार्यक्रमों और संबोधनों के माध्यम से दुनिया भर में लाखों लोगों के साथ अपना संदेश साझा करते हैं।

मात्र 2023 में प्रेम रावत ने टीवी, प्रिंट, और रेडियो सहित सभी मीडिया माध्यमों से 775 मिलियन से अधिक लोगों को संबोधित किया है। प्रेम रावत ने हाल ही में दुनिया भर के शिक्षकों के लिए अपने अद्भुत शांति शिक्षा कार्यक्रम को पेश करने और अपनी बेस्टसेलिंग पुस्तक, "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ वर्ल्ड" का अरबी संस्करण लॉन्च करने के लिए दुबई, संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की। उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स का ध्यान आकर्षित किया जो उनकी अंतर्दृष्टि और प्रयासों को लाखों लोगों तक पहुंचा रहे हैं। प्रेम रावत को संयुक्त अरब अमीरात में विश्व प्रसिद्ध शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में एक कार्यक्रम के साथ उनकी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक, "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ वर्ल्ड" के अरबी संस्करण के विमोचन के अवसर पर बोलने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। प्रेम रावत न्यूयॉर्क टाइम्स के "हियर योरसेल्फः हाउ टू फाइंड पीस इन ए नॉइज़ी वर्ल्ड" के बेस्टसेलर लेखक हैं। अप्रैल 2023 में स्थापित वह एकमात्र लेखक के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धारक हैं, जिनकी पुस्तक पढ़ने के दौरान 114,706 लोग उपस्थित थे। प्रेम एक पायलट भी हैं, 15,000 घंटे की उड़ान के अनुभव के साथ, एक फोटोग्राफर, क्लासिक कार रेस्टोरर, एवं चार बच्चों के पिता और चार बच्चों के दादा-नाना भी हैं।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 26 2023, 20:39

बिजली चोरी मामले में डोभी जेई ने तीन लोगों पर स्थानीय थाना में कराया प्राथमिकी दर्ज

गया/डोभी। डोभी प्रखंड में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रूप अपना रही है। विभाग राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है। 

इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वाले को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वाले के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भी विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता सह अभी निर्धारण पदाधिकारी सर्वेश ने बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

डोभी प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को दिए गए आवेदन में जेई ने बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष रहने वाले विजय कुमार के घरेलू परिसर में पहुंचा तो देखा कि अवैध टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं। उनके विरुद्ध 116006 रुपए का जुर्माना लगाते हुए तथा पूर्व का बकाया राशि 6898 रुपए कुल 18504 रुपए, नावाडीह गांव के रहने वाले किशोरी यादव अपने घरेलू परिसर में अवैध रूप से डंपिंग कर मीटर बायपास करते हुए बिजली की चोरी करते पकड़े गए।

इनके विरुद्ध 13980 का जुर्माना लगाते हुए पूर्व का बकाया राशि 4743 कुल 18723 रुपए, बजौरा गांव निवासी राजेंद्र मिस्त्री अवैध रूप से अपने घरेलू परिसर में टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहे थे। उनके विरुद्ध 18347 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नामजत प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। तीनों के विरुद्ध जुर्माना करते हुए प्राथमिक की दर्ज कराई गई।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Nov 26 2023, 20:38

अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा ने मगध सम्राट जरासंध की मनाया जयंती

गया/डोभी। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले श्री महाराज जरासंध जन्मोत्सव समिति डोभी द्वारा प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जी का 5226 वां जन्मोत्सव डोभी के डाक बंगला के समीप पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार तथा प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मगध सम्राट जरासंध जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरूआत किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि चंद्रवंशी समाज को एकजुट रहकर आर्थिक, राजनीतिक तथा शैक्षणिक रूप से सशक्त होना होगा। 

वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने अपना संबोधन में कहा कि मैं हमेशा समाज की हक की लड़ाई लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। सम्मानित अतिथि के रूप में आए हुए पप्पू सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा की चंद्रवंशी समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है और आज हमें अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व है। मंच को संचालित करते हुए रणधीर कुमार शास्त्री ने भी समाज में शिक्षा पर विशेष जोर देने को कहा। जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष वीजा पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह चंद्रवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में एकता बनाए रखने की अपील की 

तथा उपाध्यक्ष टूटू कुमार फौजी ने भी अपने संबोधन में कहा की मैंने अपने जीवन का आधा वक्त देश सेवा में बिताया है और अब समाज की सेवा में बिताना चाहता हूं। जन्मोत्सव समिति के सचिव अभ्यास कुमार चंद्रवंशी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और और शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें क्योंकि आज के समय का सबसे सशक्त अस्त्र कलम और किताब है। इसी प्रकार से बारी-बारी से कई वक्ताओं ने महाराज जरासंध जी के इतिहास को बताया।

जिनमें मुख्य रूप से मुक्तेश कुमार मुन्ना, कामाख्या नारायण सिंह, दीपक सिंह चंद्रवंशी, आलोप सिंह चंद्रवंशी, तारकेश्वर सिंह चंद्रवंशी, वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, दिनेश सिंह चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, आदि कई वक्ताओं ने अपना अपना वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम में लगभग हजारों की संख्या में चंद्रवंशी समाज के महिला तथा पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Nov 26 2023, 20:09

भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा का बैठक : बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

गया शहर के रसलपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का बैठक किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेन्द्र पासवान, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व सांसद हरि मांझी, रामजी मांझी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह सहित जिला स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सर्व प्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संविधान दिवस पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर जी संविधान बनाते समय अनुसूचित जाति एवं जनजाति को संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई थी, जिससे आज अनुसूचित परिवार सभी संवैधानिक पद सहित कई बड़े पदों सहित छोटे पद पर कार्यरत हैं।

इस बैठक में पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि के रूप में पंच तीर्थ का निर्माण कराया एवं उनके मार्ग पर चलकर आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं मुफ्त अनाज सहित अन्य कई लाभकारी योजना देश के गरीबों को समर्पित किया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति अपनी शक्ति का परचम लहराने के लिए महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना पहुंच कर अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा की 7 दिसंबर 2023 को प्रदेश भाजपा के द्वारा मिलर हाई स्कूल पटना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग हजारों हजार की संख्या में पहुंच कर जिले का मान सम्मान बढ़ाएंगे।आज के कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व सांसद रामजी मांझी, प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक विजय कुमार मांझी, जिला पार्षद ज्योति पासवान, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पासवान, राजेश चौधरी,कृष्णंदन पासवान नरेश चौधरी, संजय रविदास, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, युगेश कुमार, गजेंद्र दास, अनुज कुमार, सम्फूल देवी, महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री सुधांशु मिश्रा, दीपक पाण्डेय, प्रशांत कुमार, राहुल रंजन यादव,रामप्रवेश सिंह,आशीष पाठक, अमर शेखर, चंदेश्वर मांझी, नरेश दास सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित हुए।

Gaya

Nov 26 2023, 19:43

कांग्रेस का राहुल-अखिलेश संदेश रथ पहुँचा गया कांग्रेस कार्यालय, नेताओं ने किया रथ का स्वागत

गया : आज रविवार को गया जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्र ने किया। 

वहीं, राहुल अखिलेश संदेश रथ का सारथी बने डॉक्टर शशी भूषण पांडे एवं अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के प्रवक्ता मनोज शर्मा का स्वागत युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार सिन्हा ने अंगवस्त्र देकर किया। वही कांग्रेस नेताओं ने जिला परिषद प्रांगण स्थित जिला परिषद के प्रथम अध्यक्ष रहे शत्रुघ्न शरण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यर्पण कर नमन किया। 

इस मौके पर अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज के युवा अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शशी भूषण पांडे ने राहुल अखिलेश संदेश रथ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्णा सिंह की 136 वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से बीते 26 अक्टूबर को बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह रथ बिहार के विभिन्न जिले के गांव में जाकर राहुल अखिलेश एवं कांग्रेस पार्टी के संदेशों को आम जनों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ ब्रह्मर्षि समाज का साथ रहा है परंतु विगत कुछ दिनों से ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा के समर्थन में हो गए हैं जिसे पुन: कांग्रेस पार्टी से संबंध जोड़ने का संदेश रथ के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ब्रह्मर्षि समाज की अग्रणी भूमिका को स्वीकार किया है और आज भी इसका चिंतन इन्हीं भावनाओं से परिचित है ।इसका प्रमाण है कि आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कांग्रेस ने ब्रह्मर्षि नेताओं को ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने का काम कांग्रेस ने किया है।

श्री पांडे ने यह भी कहा कि इस रथ यात्रा का समापन बक्सर जिला अंतर्गत चक्की प्रखंड के हमदापुर ग्राम में बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह एवं ब्रह्मर्षि समाज के साथ-साथ कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में होगी।वही

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा ने बताया की इस रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य राहुल अखिलेश संदेश रथ के माध्यम से जनता के बीच बात पहुंचाई जाए।उन्होंने कहा कि रथ का मुख्य उद्देश्य है कि ब्रह्मर्षि समाज को अवगत कराना है कि कांग्रेस पार्टी का परंपरागत वोटर रहा है और बीते कुछ वर्षों से बीजेपी के झूठे वादों से गुमराह होकर बीजेपी को वोट करने लगा है, उसे वापस कांग्रेस की ओर लाया जाए।ब्रह्मर्षि समाज को कांग्रेस ने पूरा सम्मान दिया है आज तीन राज्यों में ब्रह्मर्षि समाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं। 

अब जब बीजेपी इस समाज को ठग रही है और कांग्रेस इस समाज को उचित सम्मान दे रही है तो इस समाज का भी दायित्व है की कांग्रेस पार्टी को वोट देकर 2024 में इंडिया गठबंधन का सरकार बनाने में अपना सहयोग दे। 

इस प्रेस वार्ता में वजीरगंज के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशिशेखर सिंह, मनोज शर्मा, मिथलेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, क्षेत्रीय प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, बाबूलाल सिंह, प्रदीप शर्मा, रंजीत सिंह,बबलू शर्मा, धीरज वर्मा,लाबी सिंह,रंजीत सिंह,शिव चौरसिया, रामजी प्रसाद आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Nov 26 2023, 19:26

रॉयल थाई सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर का किया दौरा, भगवान बुद्ध और पवित्र बोधि वृक्ष की विशेष पूजा की

गया : रॉयल थाई सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर का दौरा किया और भगवान बुद्ध और पवित्र बोधि वृक्ष की विशेष पूजा भी किया। 

इनमें मुख्य रूप से थाईलैंड के रक्षा मंत्री सुतिन क्लुंगसांग, फुआंगपेट चुनलायड राज्य मंत्री, एयर चीफ मार्शल पुनपकडी पट्टनाकुल, कमांडर इन चीफ, रॉयल थाई एयर फोर्स जरनल उथाई शिनावात्रा, थाईलैंड के युद्ध दिग्गज संगठन के सलाहकार पायाप शिनावात्रा, जनरल एम.एल. सुप्रदी प्रवितर (प्रमुख, रक्षा मंत्री का कार्यालय) सहित 200 की संख्या में थाईलैंड के विशिष्ट गणमान्य लोग शामिल रहे। 

विदित हो कि रॉयल थाई सरकार के ये प्रतिनिधिमंडल आज चार्टर्ड प्लेन से आज सुबह थाईलैंड से बोधगया हवाई अड्डा पर आए और वह सीधे वटपा थाई मंदिर में आयोजित कठिन चीवर दान कार्यक्रम में शामिल हुए। 

ततपश्चात महाबोधि मंदिर का दर्शन किया। सचिव बीटीएमसी द्वारा उन्हें बीटीएमसी रिसेप्शन में मोमेंटो भेट कर उनका स्वागत किया।

रॉयल थाई सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर आकर काफी खुशी जाहिर किया है। यहां की व्यवस्थाओं को काफी सराहा है। रॉयल थाई सरकार के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत डॉ. महाश्वेता महारथी सचिव बीटीएमसी, डॉ. अरविंद सिंह माननीय सदस्य बीटीएमसी, भिक्खु दीनानंद केअर टेकर भिक्षु बीटीएमसी ने किया। 

इस अवसर पर थाई वटपा मोनास्ट्री के मुख्य मठाधीश फ्रा भोधिनन्दमुनी एवं वटपा थाई मंदिर के जनरल सेक्रेटरी भिक्खु रत्नेश्वर चकमा भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट मनीष कुमार।

Gaya

Nov 26 2023, 16:47

गया में मद्य निषेध दिवस पर स्कूली छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, बैनर और तख्तियां लेकर शराब न पीने के अपील की

गया। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर गया के गांधी चौक से गांधी मैदान तक जागरूकता रैली निकाली गई. विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में नशे से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 

जिसमें अधिकारियों के साथ ही विभिन्न स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. साथ ही जागरूकता रैली निकालकर आम नागरिकों से नशा मुक्त बिहार बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया गया है। 

नशा मुक्ति के बैनर और तख्तियां लिए छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भी गया की सड़कों पर जागरूकता रैली में शामिल होकर आम नागरिकों से नशा मुक्त बिहार का सपना पूरा करने सहभागी बनने की नसीहत दी।

इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से जिलावासियों से नशा मुक्त समाज बनाने में अपनी भागेदारी निभाने की अपील की. छात्रा ने कहा कि नशा की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं एवं उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है और वे लोग नशे के हालत में अपने पिता से मां और बहन को पिटते देखती रहती है। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Nov 25 2023, 22:26

लम्बे समय से फरार पोक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शनिवार को लम्बे फरार पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक प्रखंड इलाके की रहने वाली पीड़िता ने आमस प्रखंड के गांव कलवन निवासी अजय चौधरी के खिलाफ थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराई थी। जिसको लेकर जिसे लम्बे समय से पुलिस को तलाश थी, जिसे आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

..

..

..

Gaya

Nov 25 2023, 21:13

नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गया पुलिस ने दबोचा, पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

गया। बिहार के गया में शेरघाटी थाना की पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे अजय चौधरी को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वादिनी के द्वारा शेरघाटी थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि इनको एवं इनके सहेली को डब्लू कुमार और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा पहले बहला-फुसलाकर एवं झांसा देकर पटना और बोधगया के होटल में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर गांव लाकर छोड़ दी गई थी. 

जिसके बाद वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर शेरघाटी थाना में कांड संख्या 981/2023 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ की गई. लंबित कांडों में वांछित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शेरघाटी थाना की पुलिस के द्वारा इस कांड में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, इसी दौरान सूचना के आधार पर इस कांड के प्राथमिकी आरोपी अजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं, पूर्व में इस कांड के आरोपी डब्लू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Gaya

Nov 25 2023, 21:12

भीम संवाद के नाम पर दलितों के साथ छलावा : हम

गया। बिहार सरकार ने जाति जनगणना और आर्थिक जनगणना किया है जिसमें स्पष्ट रूप से उजागर है कि आज भी दलित दोयम दर्जे के रूप में सभी प्रतिष्ठानों में स्थापित है दलित के शीर्ष नेतृत्व को भी सड़क और सदन में बेइज्जत होना पड़ रहा है राजनीतिक रूप से हाशिए पर आए हुए हैं।

 गरीबी और वह मुफसली में जीवन जी रहे हैं।

बिहार सरकार दलित संवाद, भीम संवाद के नाम पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। लाखों लाख खर्च कर रहे हैं सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है शिक्षा सेवक ताल्मी मरकज और विकास मित्र को वरीय पदाधिकारी के द्वारा जबरदस्ती लोगों को पकड़ पकड़ कर बस में भर कर पटना ले जाया जा रहा है और नहीं मानने वाले लोगों को हड़काया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। सरकार इस तरह के हथकंडा से बचना चाहिए।

अनुसूचित जनजाति और जाति के लोगों को आरक्षण 16% दिया गया है लेकिन लगभग 50 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी मात्र अनुसूचित जाति जनजाति पदों को तीन प्रतिशत ही भरा जा सका है। इस पर सरकार को संकल्प लेने की आवश्यकता है लेकिन इस पर नीतीश कुमार से सवाल करने पर बौखला जाते हैं आरक्षण का दायरा बढ़ा, स्वागत करते हैं लेकिन वास्तविक धरातल पर भी आरक्षण मिल रहा है कि नहीं उसकी समीक्षा किया जाना चाहिए। 

आज नीतीश कुमार को दलितों के नेता नही, राजनीतिक बंधुआ मजदूर की तलाश है और इसी तलाश के कड़ी में भीम संवाद के माध्यम से दलितों को लुभाने में और बरगालाने में लगे हुए हैं। बिहार की जनता इन सब चीजों को अच्छी तरह से समझती है आगे आने वाला चुनाव में दलित परिवार जिस तरह से रामविलास पासवान अपमानित किया गया, जीतन राम मांझी को भरी सदन में तू ताड़क करके जलील किया गया वह गरीब दलित परिवार कभी भूल नहीं सकता। आज दलितों में काफी आक्रोश है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। उक्त आरोप हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. नन्दलाल मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगाया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार ।